बीएमए चुनाव में मतदाता सूची को लेकर जताई आपत्ति, चुनाव समिति अध्यक्ष से की मतदाता सूची के सत्यापन की मांग

Advertisement

NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है तथा चुनाव लड़ने के दावेदार मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं। बीएमए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीवीएस राघव का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है तथा उन्हें उद्यमियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। बीएमए के सचिव रहते हुए डीवीएस राघव ने उद्योगहित मे काफी काम करवाए थे तथा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किया था। यही वजह है कि उद्यमी उन्हें अध्यक्ष बनाकर बीएमए का मान-सम्मान वापस लाने के लिए समर्थन दे रहे हैं। एक कुशल प्रशासक की छवि रखने वाले डीवीएस राघव का समर्थन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Advertisement

 

उत्पादन नहीं करने वाली फैक्ट्रियों के मालिक भी बन गए मतदाता

चुनाव समिति 2023-25 की ओर से प्रकाशित की गई मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बीएमए के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डीवीएस राघव ने चुनाव समिति के अध्यक्ष को पत्र देकर मतदाता सूची में लगभग 55 से 60 मतदाताओं पर आपत्तियां दर्ज करवाई है और मतदाता सूची का सत्यापन करवाने की मांग की है। राघव ने कहा कि मतदाता सूची में बहुत सारे सदस्य केवल प्लॉट के आधार पर वोटर बने हुए हैं, जिनका उत्पादन का कोई कार्य नहीं है। इसके अलावा कुछ केवल ट्रेडर्स हैं तथा कई कंपनी तो अपना GST no ही सरेंडर कर चुकी हैं, लेकिन फिर भी उनको मतदाता सूची में स्थान दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों से बीएमए के महत्वपूर्ण पदों पर व्यक्ति विशेष काबिज है। उनकी कम्पनी उत्पादन नहीं करती है अपितु GST no ही सरेंडर है और कुछ कंपनी एक साल से कम उत्पादन में है। बीएमए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीवीएस राघव ने बताया कि उन्होंने चुनाव समिति के अध्यक्ष को अपनी आपत्तियां दर्ज कराकर उनसे मतदाता सूची का सत्यापन करने की मांग की है।

 

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement