भिवाड़ी में गंदे पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई, सीईटीपी गेट पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

Advertisement
NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी के फैक्ट्रियों के गंदे पानी की समस्या का निराकरण करने में प्रशासन विफल रहा है। भिवाड़ी के अलवर बाईपास, भगतसिंह कॉलोनी व माडर्न पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्थानों पर हुए जलभराव से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हरियाणा की तरफ से नेशनल हाईवे पर मनमानी करके रैंप बनाने व नाले को अवरुद्ध करने की वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं। इस मुद्दे को हल करने की मांग को लेकर नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा के नेतृत्व में भाजपाई मंगलवार को सीईटीपी के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पूर्व सभापति ने सीईटीपी के गेट पर ताला जड़ दिया।  सूचना मिलने के बाद एडीएम भिवाड़ी व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा  समझाईश कर धरना खत्म करने का अनुरोध किया लेकिन भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। धरने के बाद एडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की गई। पूर्व सभापति ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होने पर सरकारी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
Advertisement
उधर भिवाड़ी के दौरे पर आए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल का कहना है कि सीईटीपी का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और  जल्द से जल्द इसे चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद फैक्ट्रियों के पानी को ट्रीट कर पाइपलाइन के जरिए वापस भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन फैक्ट्रियों ने कनेक्शन नहीं लिया है, उन्हें जल्द से जल्द कनेक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया है
जलभराव की समस्या का समाधान करने में भिवाड़ी प्रशासन रहा नाकाम
पूर्व सभापति संदीप दायमा ने कहा कि हरियाणा ने भिवाड़ी का पानी रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से रैंप बनवाया है, जिसे हटवाने में भिवाड़ी प्रशासन नाकाम रहा है। इसके अलावा रीको की ओर से बनवाए गए नाले को मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। इस कारण अलवर बाईपास व भगतसिंह कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया है। इससे ना सिर्फ आवागमन प्रभावित हुआ है बल्कि दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गंदे पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement