चुनाव प्रचार पर निकले बीएमए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीवीएस राघव को उद्यमियों ने बताई कहरानी रेलवे पुलिया के नीचे टूटी सड़क की समस्या, राघव की रीको अधिकारियों से बातचीत के तुरंत बाद हुआ समस्या का समाधान

NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी-चौपानकी मार्ग  ( Bhiwadi-Chopanki Road) पर कहरानी रेलवे पुलिया के पास पिछले कई महीने से खड्डों में तब्दील सड़क की समस्या का समाधान हो गया है। यहां सड़क पर बने गहरे खड्डे के कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस मार्ग से होकर कहरानी व चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों व उद्यमियों के अलावा आसपास के गांवों के लोगों को रोजाना आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। अधिकतर वाहन चालक खड्डे से बचने के लिए गलत दिशा से होकर जा रहे थे लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। यहां खड्डे में तब्दील हुई सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से मांग की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस बीच मंगलवार को भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( बीएमए) अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीवीएस राघव कहरानी व चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए तो उद्यमियों ने रेलवे लाइन के नीचे क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग की। डीवीएस राघव ने समस्या के समाधान के लिए तुरंत रीको यूनिट प्रथम के अधिकारियों से बात की और तुरंत जेसीबी भेजकर टूटी हुई सड़क पर मिट्टी व रोड़ी डालकर खड्डों को भरवाया। राघव ने रीको से सड़क को पक्की बनाकर समस्या के समाधान की मांग की है। रीको यूनिट प्रथम के रीजनल मैनेजर डी के अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल जेसीबी भेजकर सड़क पर बने खड्डों को भरवाया गया है। जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।

 

कहरानी रेलवे पुलिया के पास टूटी हुई सड़क की मरम्मत करती जेसीबी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार