चुनाव प्रचार पर निकले बीएमए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीवीएस राघव को उद्यमियों ने बताई कहरानी रेलवे पुलिया के नीचे टूटी सड़क की समस्या, राघव की रीको अधिकारियों से बातचीत के तुरंत बाद हुआ समस्या का समाधान

Advertisement

NCRKhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी-चौपानकी मार्ग  ( Bhiwadi-Chopanki Road) पर कहरानी रेलवे पुलिया के पास पिछले कई महीने से खड्डों में तब्दील सड़क की समस्या का समाधान हो गया है। यहां सड़क पर बने गहरे खड्डे के कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस मार्ग से होकर कहरानी व चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों व उद्यमियों के अलावा आसपास के गांवों के लोगों को रोजाना आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। अधिकतर वाहन चालक खड्डे से बचने के लिए गलत दिशा से होकर जा रहे थे लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। यहां खड्डे में तब्दील हुई सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से मांग की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस बीच मंगलवार को भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( बीएमए) अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डीवीएस राघव कहरानी व चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए तो उद्यमियों ने रेलवे लाइन के नीचे क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग की। डीवीएस राघव ने समस्या के समाधान के लिए तुरंत रीको यूनिट प्रथम के अधिकारियों से बात की और तुरंत जेसीबी भेजकर टूटी हुई सड़क पर मिट्टी व रोड़ी डालकर खड्डों को भरवाया। राघव ने रीको से सड़क को पक्की बनाकर समस्या के समाधान की मांग की है। रीको यूनिट प्रथम के रीजनल मैनेजर डी के अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल जेसीबी भेजकर सड़क पर बने खड्डों को भरवाया गया है। जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।

Advertisement

 

कहरानी रेलवे पुलिया के पास टूटी हुई सड़क की मरम्मत करती जेसीबी।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement