मॉडर्न पब्लिक स्कूल (MPS) की छात्राओं ने जीती 67वीं अंडर 14 जिला फुटबॉल प्रतियोगिता, लड़कों की टीम रही उपविजेता

Advertisement

NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) की छात्राओं ने जयपुरिया स्कूल भिवाड़ी की ओर से आयोजित 67वीं जिला फुटबॉल प्रतियोगिता (District Football Championship) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछाला की टीम को हराकर खिताबी जीत हासिल किया है। वहीं लड़कों की टीम उपविजेता रही है। चैंपियनशिप जीतकर स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों व कोच का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Advertisement

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पी.के. साजू (P. K. Saju) ने बताया कि उनके स्कूल की छात्राओं ने जयपुरिया स्कूल भिवाड़ी में आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है। वहीं लड़कों की फुटबॉल टीम को उपविजेता घोषित किया गया एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के माध्यम से हमें पता चलता है कि हम क्या करने में सक्षम है और वास्तव  में जितना हमने सोचा था और उससे कितना अधिक कर सकते हैं। खेल प्रतियोगिताएं एक विद्यार्थी के मस्तिष्क को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद तो करती ही है साथ ही उनकी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। यह विद्यार्थी को मजबूत आत्मविश्वासी और कुशल बनाती हैं एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस जीत पर प्रधानाचार्य ने पूरे मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिवार को बधाई दी है।

ये हैं अंडर 14 की विजेता छात्राएं

ध्वनि, पूर्वी, आयुषी, प्रिया, लतिका, वितास्त, दिव्या, अंशिका, उर्जिता, आहाना, जागर्वी, दिव्यांशी, सिमरन व परिधि।

 

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement