NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (DST) व चौपानकी थाना पुलिस (Chopanki Police Station) ने गोकशी के लिए टाटा 407 में गाय भरकर ले जाते 4 कुख्यात गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा के रेवाडी ( Rewari) के ग्रामीण ईलाको से सूनी घूमती गायों को लाकर गोतस्करी कर रहे थे तथा उनके खिलाफ राजस्थान व हरियाणा में गोतस्करी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। चौपानकी एसएचओ डीएसटी प्रभारी दारा सिंहः ने बताया कि कुख्यात गोतस्कर गोतस्करी के दौरान पुलिस द्वारा नाकाबन्दी करने पर पथराव करते थे। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान कांस्टेबल मानसिंह, रामसिंह व सतेंद्र कुमार को सुब्राता की ढाणी पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि हरियाणा के तीन चार लोग टाटा 407 पीकअप में दो- तीन गाय भरकर गिदावडा जंगल की तरफ भगा कर ले गगए हैं। पुलिस गिदावडा जंगल में आरोपियों व पीकअप की तलाश करते हुए पहुंची इंदौर गांव निवासी सुनील गुर्जर ने बताया कि टाटा 407 में तीन गोवंश लेकर आए थे। उसने व गांव वालों ने विरोध किया तो गाड़ी को रेत में फंसा छोड़ तीन गौवंश को उतारकर गिदावड़ा कीकी तरफ ले गये हैं। पुलिस गिदावड़ा के जंगल मे पहुंची तो रेतिले टीबो में चार लोग तीन गोवंश को लेकर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर तारीफ उर्फ होडल पुत्र दीनू निवासी इस्लामीबादी मोहल्ला उटावड जिला पलवल हाल पल्ला पुलिस थाना नूह सदर व आबिद उर्फ कंजा पुत्र हयात निवासी नगली नूंह पुलिस थाना सिटी नूंह जिला नूंह एवं तावडू थाना क्षेत्र के चीला निवासी हबीब उर्फ बुल्ला व खलील उर्फ बुर्रा पुत्र दीनू उर्फ दीन मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। गोतस्कर आबिद उर्फ कंजा के खिलाफ पुलिस थाना भिवाडी व गोतस्कर तारीफ उर्फ होडल, टपूकड़, चौपानकी व पुलिस थाना सदर नूह, पलवल सदर व बावल पुलिस थानों में दर्ज मामलों में फरार चल रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य मामलों का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।




Users Today : 45
Total Users : 92858
Views Today : 73
Views This Year : 54371
Total views : 164313


