द सागर स्कूल (The Sagar School) में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ आईपीएससी (IPSC) बैडमिंटन बॉयज़ टूर्नामेंट

Advertisement

Sports Desk@NCRkhabar.com   तिजारा-फिरोजपुर झिरका रोड (Tijara-Firojpur Jhirka Road) पर स्थित द सागर स्कूल (The Sagar School) में सोमवार को आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज़ टूर्नामेंट 2023 (IPSC Badminton Boys Tournament) का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट, 2023 में भारत के 21 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान द सागर स्कूल  के प्रिंसिपल डॉ अम्लान के. साहा  ने आईपीएससी के सदस्य स्कूलों के  प्रशिक्षकों , प्रतिभागियों, टूर्नामेंट के रेफरियों और अन्य मेहमानों का स्वागत किया।  डॉ साहा  ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खेल भावना के साथ खेलने एवं जीवन के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Advertisement

1919 में हुई थी IPSC की स्थापना

इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस की स्थापना 1939 में हुई थी। इंडियन पब्लिक स्कूल माध्यमिक शिक्षा के एक स्वतंत्र और निजी संस्थान है । आई पी एस सी का उद्देश्य शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों पर जोर देकर छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुविधाजनक बनाना है। भारत के शीर्ष बोर्डिंग और डे-कम बोर्डिंग , सैनिक एवं सैन्य स्कूल आई पी एस सी के सदस्य हैं। द सागर स्कूल आईपीएससी का सक्रिय सदस्य है ।

टूर्नामेंट में ये टीमें ले रही हैं हिस्सा

आईपीएससी बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट (IPSC Badminton Boys Tournament) में इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस  के सदस्य डेली कॉलेज इंदौर , दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम , जेनिसिस ग्लोबल स्कूल नोएडा , एल के सिंघानियां एजुकेशन सेंटर , गोटन , मेयो कॉलेज अजमेर , मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली , राजकुमार कॉलेज रायपुर , सैनिक स्कूल रेवा,  सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून , द दून स्कूल देहरादून , द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल  इंदौर , द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट,  द लॉरेंस स्कूल लवडेल  , द मान स्कूल दिल्ली , द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा , द राजकुमार कॉलेज राजकोट ,  वल्लभ आश्रमस एम जी एम  अमिन एंड वी एन स्वामी स्कूल वलसाड , विद्या निकेतन ( बिरला पब्लिक स्कूल )  पिलानी , वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून , यादवेंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला एवं मेजवान द सागर स्कूल सहित 21 विद्यालयों के 250 खिलाड़ी खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 9 नवम्बर को होगा।

द सागर में आयोजित IPSC बैडमिंटन बॉयज टूर्नामेंट में भाग लेते खिलाड़ी।

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement