भारतीय उद्योग परिसंघ व बीएमए मिलकर सरकार की नई नीतियों के प्रति उद्योगों को कर रहे हैं जागरुक, उद्यमियों को दी गई रिप्स, औद्योगिक सुरक्षा और एनएपीएस की जानकारी

Advertisement
Business Deks@NCRkhabar.com.  भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और भिवाड़ी भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA)) की ओर से सोमवार को बीएमए सभागार में रिप्स, औद्योगिक सुरक्षा और एनएपीएस पर सत्र का आयोजन किया गया। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सीआईआई और बीएमए सरकार की नई नीतियों की पहल के लिए उद्योग के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करने की दिशा में काम करते हैं और आज का सत्र भी उसी पर केंद्रित है। बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा एवं मानद सचिव जी एल स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार में भिवाड़ी व आसपास के औद्योगिक क्षेत्र के 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रॉपर्टी गार्जियन इंफ्रा  प्राईवेट लिमिटेड के मैनेजिंग पार्टनर विष्णु गोयल ने कहा कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) 2022 पिछले साल इन्वेस्ट राजस्थान (Invest Rajasthan) के दौरान शुरू की गई एक व्यापक प्रोत्साहन योजना है।यह योजना नए निवेश के साथ-साथ मौजूदा उद्योगों के लिए  समावेशी संतुलित औऱ टिकाऊ आर्थिक  विकास प्रदान करने के लिए है। इस दौरान पृथ्वीराज लाहिड़ी, प्रमुख सीएसआर, एनएपीएस और प्रशिक्षण, सीआईआई मॉडल मॉडल कैरियर सेंटर गुरुग्राम ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न उद्योगों में प्रशिक्षुओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 2016 में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना  (एनएपीएस) शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान एनएपीएस योजना अधिक लचीली और सरल है तथा उद्योग को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करती है। सीआईआई राजस्थान के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख नितिन गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के उद्योग के सदस्यों की मांग पर सीआईआई ने बीएम सभागार में सत्र आयोजित करने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है तथा राजस्थान में इस तरह के सत्र आयोजित किये जायेंगे।
Advertisement
सीआईआई व बीएमए की ओर से आयोजित सत्र में भाग लेते उद्योगों के प्रतिनिधि।

के

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement