मॉडर्न पब्लिक स्कूल (MPS) के विद्यार्थियों ने रमन मुंजाल स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जीते कई पदक

SHARE:

NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School)  के विद्यार्थियों ने रमन मुंजाल स्कूल (Raman Munjal School) सिधरावली में आयोजित खेल प्रतियोगिता में पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के प्रधानाचार्य श्री पी.के. साजू ने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने रमन मुंजाल पब्लिक स्कूल सिधरावली में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में अनेक पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि इसके माध्यम से हमें पता चलता है कि हम क्या करने में सक्षम है और वास्तव में जितना हमने सोचा था उससे कितना अधिक कर सकते हैं। खेल प्रतियोगिताएं एक विद्यार्थी के मस्तिष्क को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद तो करती ही है साथ ही उनकी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर 17 बॉयज बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक, अंडर 17 बॉयज बैडमिंटन डबल्स में स्कूल के छात्र तन्मय और जय ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 गर्ल्स बैडमिंटन के डबल्स में रजत पदक, अंडर 17 बॉयज बैडमिंटन के एकल मैच में जय यादव ने कांस्य पदक और लॉन टेनिस गर्ल्स में अग्रिया ने कांस्य पदक जीता। इस जीत पर प्रधानाचार्य ने पूरे मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिवार की तरफ से विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

 

रमन मुंजाल स्कूल सिधरावली में आयोजित खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले एमपीएस भिवाड़ी के विद्यार्थी।

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 8 4 8
Users Today : 35
Total Users : 92848
Views Today : 57
Views This Year : 54355
Total views : 164297
Read More