
NCRkhabar.com. भिवाड़ी-तावडू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चुंदिका गांव में आयोजित SSL chundika premiere legue का ख़िताब सुनारी की टीम ने फाईनल में लाखुवास की टीम को हराकर अपने नाम किया है। टूर्नामेंट के फाईनल में टॉस जीतकर लाखुवास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। लाखुवास की तरफ से नीरज तिवारी ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। सुनारी की तरफ से नस्सू खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सुनारी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और नस्सू खान ने 42 व नूरदीन 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। मैच के आखिर में सोनू भिवाड़ी ने 4 गेंद पर तीन छक्का व एक चौका लगाकर महत्वपूर्ण 22 रन बनाकर सुनारी की टीम की खिताबी जीत में अहम रोल अदा किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब नस्सू खान को दिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर किया गया था, जिसमें प्रत्येक टीम की तरफ से चार आमंत्रित खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला था।




Users Today : 49
Total Users : 92862
Views Today : 77
Views This Year : 54375
Total views : 164317


