
NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (DST) व भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस (Bhiwadi Phase III Police) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर आमजन के साथ ठगी करने वाले मेवात गैंग (Mewat Gang) के सरगना अनीश को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोईन एवं सिक्के के प्रलोभन भरे विज्ञापन डालकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं और मेवात गैंग भारत के प्रत्येक राज्य में लोगो को ठगी का शिकार बना चुकी है। आरोपी विशेष मार्का की कोईन व विशेष सन के सिक्कों को 10 से 15 हजार में खरीदने का प्रलोभन देता था और अब तक लोगो से ठगी कर करीब दो करोड रुपये का टटलू काट चुका है।
भिवाड़ी जिला एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि सोशल मीडिया पर ठगी करने वालों को पकड़ने के लिए एएसपी अतुल साहु के निर्देशन में एवं डीएसपी मुकेश चौधरी के सुपरवीजन में प्रकाश सिहं प्रभारी डीएसटी व सत्यनारायण थानाधिकारी भिवाडी फेज थर्ड के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर प्रलोभन भरी पोस्ट डालकर साईबर ठगी करने वाली मेवात गैंग के खिलाफ जांच की गई तो पता चला कि तिजारा थाना क्षेत्र में साईबर ठगी की गैंग सक्रिय है, जो भारत के प्रत्येक राज्यों में फेसबुक व इंस्टाग्राम पर लोगो से ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जिला स्पेशल टीम के कानि. गोपीचन्द ने बताया कि तिजारा के जैरोली गांव निवासी अनीश इस प्रकार की ठगी की वारदात का मास्टरमाईंड है, जो भिवाडी के भिवाडी फेज थर्ड ईलाके में आता जाता रहता है उक्त सूचना से भिवाडी फेज थर्ड थानाधिकारी को अवगत कराया जिस पर थानाधिकारी द्वारा कार्यवाही कर साईबर ठगी करते हुए अनीश पुत्र ईशाक मेव निवासी जैरोली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाईल, एक बिना नम्बरी बोलेरो गाडी वेबचार फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किया गया।
इस तरह ठगी करती थी मेवात गैंग
मेवात गैंग मोबाईल में फर्जी तरीके से केवाईसी करा कर जारी की गई सिमों का उपयोग कर फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाते है। इसके बाद उक्त आईडी पर सोशल मीडिया के माध्यम से बाहरी राज्यों के फोलोवर्स बनाते है फिर ज्यादा से ज्यादा फोलोवर्स होने पर एक विशेष मार्का की कोईन व विशेष सन के सिक्को के विज्ञापन बनाकर उनको 10-15 हजार में खरीदने का प्रलोभन देते हैं, फिर लोग उक्त विज्ञापनों पर डले फर्जी नम्बरों पर सम्पर्क कर इस प्रकार के सिक्को को बेचने की बात करते है। इस दौरान ये लोग उन लोगो को झांसे में लेकर उन लोगो से रुपये ठग लेते है और उन ठगे हुए रुपयों को फर्जी खातों में डलाकर निकाल लेते है। पुलिस के अनुसार उक्त गैंग द्वारा अब तक हजारों ठगी की वारदातों को अंजाम देकर लोगो के साथ करोडो की ठगी की जा चुकी है।





Post Views: 574

Users Today : 53
Total Users : 92866
Views Today : 83
Views This Year : 54381
Total views : 164323


