

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे (Bhiwadi-Alwar State Highway) पर स्थित ओमेक्स पेनोरमा सिटी (Omaxe Panorama City) निवासी कार्तिक सुहाग ने युगांडा में आयोजित युगांडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिंगल व डबल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भिवाड़ी का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन गत एक से सात जुलाई तक लुगागो स्पोर्ट्स कांप्लेक्स कंपाला युगांडा में किया गया था, जिसमें भिवाड़ी के कार्तिक सुहाग ने एसएल-3 वर्ग में भाग लेकर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कार्तिक सुहाग के युगांडा से भिवाड़ी पहुंचने पर बैडमिंटन क्लब ओमेक्स पैनोरमा में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने कार्तिक का स्वागत किया। सीएमटी ग्रुप (CMT Group) के निदेशक सुशील राजपूत ने स्मृति चिन्ह देकर कार्तिक सुहाग का स्वागत किया।। इस मौके पर मुख्य अतिथि बैडमिंटन कोच सौरभ तोमर ने कार्तिक को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्तिक सुहाग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और बैडमिंटन क्लब ओमेक्स को दिया। कार्तिक के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में बैडमिंटन क्लब ओमेक्स की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।






Post Views: 475
Users Today : 42
Total Users : 92855
Views Today : 67
Views This Year : 54365
Total views : 164307


