राजस्थान के गोगामेड़ी में पांच दिसंबर को होगा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक सुखदेव सिंह का मूर्ति अनावरण कार्यक्रम, देशभर से सर्व समाज के लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल

SHARE:

NCRkhabar@Bhiwadi.

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शीला शेखावत ने कहा है कि गैंगेस्टर लारेंस विश्नोई के सिर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार रुपए का ईनाम रखने वाले क्षत्रिय करणी सेना प्रमुख डॉ राज शेखावत ओआ बयान सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए दिया गया था। डॉ राज शेखावत का श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से कोई सम्बंध नहीं है और वह अपना अलग संगठन चलाते हैं। शीला शेखावत ने भिवाड़ी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके पति सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या गोल्डी बराड़ गैंग ने किया था और लारेंस विश्नोई का इस मामले से कोई सरोकार नहीं है। सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गोल्डी बराड़ व अन्य आरोपियों को नवंबर दिसंबर में भारत लाने का आश्वासन दिया है और दोषियों को फांसी देने पर ही उन्हें इंसाफ मिलेगा। उन्होंने राज्य में हो रही गैंगवार की घटनाओं पर कहा कि सरकार को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके। शीला शेखावत ने कहा कि आगामी पांच दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली पुण्य तिथि पर गोगामेड़ी गांव में पांच फीट की अष्टधातु की मूर्ति लगाई जाएगी। इसके लिए वह देश के अनेक हिस्सों में जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि घर का मुखिया चला जाए तो दिक्कत आती है लेकिन संगठन को मजबूत करने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। शीला शेखावत ने कहा कि आज पांच सौ से ज्यादा सुखदेव गोगामेड़ी तैयार किए गए हैं, जो अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव भंवर सिंह नरूका, जीतू पहलवा,  अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत, राजपूत सभा भिवाड़ी सचिव संजीव सिंह,  लाखन सिंह राठौर ,चंद्रमा सिंह दीपक चौहान,सुरेश सिंह, राजपूत सभा भिवाड़ी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुनीता चौहान, दिनकर सिंह ,आदित्या चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करतीं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शीला शेखावत, प्रदेश सचिव भंवर सिंह नरूका, राहुल सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष अलवर उत्तर व अन्य पदाधिकारी।

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 1 4 4
Users Today : 19
Total Users : 92144
Views Today : 44
Views This Year : 53253
Total views : 163195
Read More