


Business@ncrkhabar.com Bhiwadi/Tapukra. टपूकड़ा व चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के कस्बों के लिए ब्रांडेड कपड़ों की मांग बढ़ रही है। बुधवार को Tapukra कस्बे के झिवाना रोड पर लेटेस्ट और ब्रांडेड कपड़ों का नया शोरूम Zara Fashion भव्य रूप से शुरू किया गया है। शोरूम का उदघाटन समाजसेवी दीनू गोधान, हबीब खान शेखपुर और इस्लामुद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर आसिफ खान, यूसुफ खान, हामिद खान, अयान ट्रेडर्स सहित बड़ी संख्या में Tapukra, Bhiwadi और Chopanki क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
Zara Fashion Tapukra में मिलेगा Branded Clothes
Zara Fashion Showroom में पुरुषों, महिलाओं और युवाओं के लिए लेटेस्ट Fashion Trends और Branded Clothes उपलब्ध हैं। अब क्षेत्र के ग्राहकों को दिल्ली-गुड़गांव जैसे बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि Tapukra और Bhiwadi में ही उन्हें फैशनेबल और ट्रेंडी कपड़ों का कलेक्शन मिलेगा। इसके अलावा zara fashion का एक शो रूम चौपानकी मार्ग पर कहरानी में है।
स्थानीय बाजार को नई पहचान
Tapukra और Chopanki क्षेत्र में तेजी से बढ़ती शॉपिंग डिमांड को देखते हुए Zara Fashion Showroom का शुभारंभ किया गया है। पहले ही दिन शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ यह साबित करती है कि अब Bhiwadi और आसपास के कस्बों में Branded Clothes और Fashion Wear की बड़ी मांग है।
ग्राहकों के लिए खास ऑफर
शोरूम संचालकों ने बताया कि उदघाटन के अवसर पर ग्राहकों को आकर्षक छूट और ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में Zara Fashion Showroom को Tapukra और Bhiwadi क्षेत्र में फैशन का नया Shopping Hub बनाने का लक्ष्य है।



Users Today : 49
Total Users : 92862
Views Today : 77
Views This Year : 54375
Total views : 164317


