
ncrkhabar@bhiwadi. एनसीआर (NCR) में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू होने से पहले ही भिवाड़ी की हवा में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। औद्योगिक क्षेत्रों और आवासीय इलाकों में खुले में कचरा जलाने, सड़कों पर उड़ती धूल और तापमान में गिरावट के कारण वायु गुणवत्ता (Air Quality) पर सीधा असर पड़ रहा है।
पिछले चार दिनों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़े बताते हैं कि भिवाड़ी की हवा ‘संतुलित’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। एक अक्टूबर को शहर का औसत AQI 78 दर्ज किया गया था, जो दो अक्टूबर को बढ़कर 104, तीन अक्टूबर को 94 और चार अक्टूबर को 180 तक पहुंच गया। शनिवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र में AQI 189 और वसुंधरा नगर में 176 दर्ज किया गया।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन सक्रिय
वायु प्रदूषण की रोकथाम और खुले में कचरा जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर रीको, नगर परिषद, बीड़ा, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण मंडल की संयुक्त टीम गठित की गई है। यह टीम नियमित निरीक्षण कर खुले स्थानों पर कचरा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भिवाड़ी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित जुयाल ने बताया कि फिलहाल भिवाड़ी में AQI बढ़ने के मुख्य कारण तापमान में गिरावट, सड़कों से उड़ती धूल और खुले स्थानों पर कचरा जलाना हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर खुले में कचरा जलाने से रोकने के साथ-साथ सड़कों की सफाई और पानी के छिड़काव की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस बार चार चरणों में लागू होगा GRAP
स्टेज-1 (खराब श्रेणी): AQI 201 से 300 तक
स्टेज-2 (बेहद खराब श्रेणी): AQI 301 से 400 तक
स्टेज-3 (गंभीर श्रेणी): AQI 401 से 450 तक
स्टेज-4 (गंभीर प्लस श्रेणी): AQI 450 से अधिक


Users Today : 56
Total Users : 92869
Views Today : 86
Views This Year : 54384
Total views : 164326


