भिवाड़ी फेज तृतीय थाने में नई सौगात: एसपी प्रशांत किरण ने किया पुलिस कैन्टीन व महिला विश्राम गृह का लोकार्पण

SHARE:

ncrkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी के पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं और कार्य वातावरण देने की दिशा में मंगलवार को एक और कदम बढ़ाया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण (आई.पी.एस.) ने भिवाड़ी फेज तृतीय थाने में नवनिर्मित पुलिस कैन्टीन और महिला कांस्टेबल विश्राम गृह का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसपी प्रशांत किरण ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहते हैं। इसलिए उनके लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी और प्राथमिकता दोनों है। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें न केवल पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाती हैं, बल्कि विभाग के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को भी और सशक्त करती हैं। नवनिर्मित पुलिस कैन्टीन में पुलिसकर्मियों को ताजे, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन एवं नाश्ते की सुविधा मिलेगी। वहीं, महिला कांस्टेबल विश्राम गृह को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, ताकि महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद आराम कर सकें और उन्हें एक गोपनीय एवं सुकूनदायक वातावरण मिल सके।एसपी प्रशांत किरण ने दोनों संस्थाओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजिक संस्थाओं की ऐसी सहभागिता पुलिस और आमजन के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को और मजबूत करती है।

कार्यक्रम में रही विशेष उपस्थिति

इस मौके पर एएसपी अतुल साहू, डीएसपी कैलाश चौधरी, भिवाड़ी फेज तृतीय थाने के एसएचओ सत्यनारायण सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही आशिर्वाद बाय अलियाक्सिस एवं द आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान की ओर से प्लांट हेड पीयुष अरोड़ा, एचआर हेड पूर्ण सदाशिव, आशुतोष जैन एवं जितेन्द्र कसाणा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

भिवाड़ी फेज तृतीय पुलिस थाने में नवनिर्मित पुलिस कैन्टीन और महिला कांस्टेबल विश्राम गृह का शुभारंभ करते एसपी प्रशांत किरण व एसएचओ सत्यनारायण।

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 8 5 2
Users Today : 39
Total Users : 92852
Views Today : 61
Views This Year : 54359
Total views : 164301
Read More