600 करोड़ रुपए का रियल एस्टेट घोटाला: पीयूष ग्रुप के प्रमोटरों पर हजारों होमबायर्स की रकम डकारने का आरोप, भिवाड़ी–पलवल–गुरुग्राम में ईडी की छापेमारी में मिले अहम सबूत, NCR में बिल्डर लॉबी में मचा हड़कंप,

SHARE:

Ncrkhabar@Bhiwadi/gurugram/Palwal. नेशनल कैपिटल रीजन में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े अब तक के बड़े मामलों में से एक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीयूष ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। ईडी ने राजस्थान के भिवाड़ी तथा हरियाणा के पलवल और गुरुग्राम में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिससे बिल्डर लॉबी में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई करीब 600 करोड़ रुपये के कथित रियल एस्टेट घोटाले और मनी लॉन्डरिंग के मामले में की गई है।

ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीयूष ग्रुप के तत्कालीन प्रमोटर पियूष गुप्ता और पूर्व विधायक महेंद्र प्रताप सिंह के कार्यकाल के दौरान हजारों होमबायर्स से फ्लैट और प्लॉट के नाम पर भारी रकम वसूली गई, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद न तो परियोजनाएं पूरी की गईं और न ही निवेशकों को उनका पैसा लौटाया गया। जांच एजेंसी के अनुसार करीब दो हजार से अधिक होमबायर्स इस घोटाले से प्रभावित हैं।

सूत्रों का कहना है कि होमबायर्स से जुटाई गई राशि को नियमों के विपरीत अन्य कंपनियों और निजी संपत्तियों में निवेश किया गया। ईडी को शक है कि पैसों को कई फर्जी कंपनियों के माध्यम से इधर-उधर घुमाया गया, जिससे मनी लॉन्डरिंग का मामला बनता है। इसी आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। छापेमारी के दौरान ईडी टीमों ने कई अहम दस्तावेज, बैंक खातों से जुड़े रिकॉर्ड, डिजिटल डेटा और संपत्तियों से संबंधित कागजात जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध संपत्तियों की पहचान की गई है, जिनकी कुर्की की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है। गौरतलब है कि पीयूष ग्रुप के खिलाफ पहले से ही हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और निवेशकों से ठगी के कई मामले दर्ज हैं। इन्हीं एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्डरिंग की जांच शुरू की थी। एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई अभी प्रारंभिक चरण में है और आने वाले दिनों में प्रमोटरों से पूछताछ, अतिरिक्त संपत्तियों की कुर्की और संभावित गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। ईडी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद एनसीआर के रियल एस्टेट सेक्टर में एक बार फिर पारदर्शिता और होमबायर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Comment

Our Visitor

1 0 2 2 2 4
Users Today : 189
Total Users : 102224
Views Today : 196
Views This Year : 5864
Total views : 178284
Read More