नई दिल्ली में मिली भिवाड़ी से अपह्रत छह साल की मन्दबुद्धि बच्ची, अपहरणकर्ता पति-पत्नी गिरफ्तार

Advertisement

भिवाड़ी पुलिस ने छह साल की अपह्रत मंदबुद्धि  बच्ची को दिल्ली से दस्तयाब कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि मंशा चौक के पास स्थित तुरमल कालोनी निवासी विक्रम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी छह साल की लड़की बच्चों के Saty खेल रही थी। उसकी बच्ची मंदबुद्धि है तथा रविवार दोपहर तीन बजे के बाद कहीं चली गई। भिवाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई प्रकिता को सौंपी। जांच अधिकारी ने परिवादी के मकान के आसपास किराएदारों से पूछताछ किया तो पता चला कि कॉलोनी में एक ही कमरे में रहने वाले मोहित व उसकी पत्नी किरण रविवार को दोपहर तीन बजे से गायब थे और देर रात वापस आए हैं। भिवाड़ी थाना एसएचओ वीरेंद्रपाल ने मोहित व उसकी पत्नी किरण को बुलाकार पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वह बच्ची को बाईक पर बिठाकर उजवा जाफरपुर नई दिल्ली में अपने रिश्तेदार के यहां छोड़कर आए हैं। इसके बाद एसएचओ ने जांच अधिकारी एसआई प्रकिता के नेतृत्व में टीम गठित परिवादी विक्रम सिंह व मोहित एवं किरण को लेकर बच्ची की तलाश में दिल्ली रवाना किया। पुलिस टीम किरण की बहन के घर पहुंची, जहां बच्ची बैठी हुई थी। विक्रम सिंह ने बच्ची को पहचान लिया। पुलिस ने बच्ची को दस्तयाब कर लिया तथा आरोपी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट थाना क्षेत्र डमडे हाल तुरमल कालोनी निवासी मोहित (23) पुत्र ठाकुरलाल विश्वकर्मा व उसकी पत्नी यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरैया निवासी किरण (35) को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
Advertisement