भिवाड़ी के सांथलका गांव में चाकू मारकर युवक की हत्या करने का आरोपी ओमप्रकाश उर्फ टिंकु पंजाबी गिरफ्तार

Advertisement

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ( Bhiwadi Phase III Police Station) ने सांथलका गांव में हुई चाकूबाजी की घटना में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ सचिन शर्मा ( Sachin Sharma)ने बताया कि गत तीन सितंबर को सांथलका गांव निवासी कैला देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका लड़का सुरेंद्र उर्फ होंचा जन्नत कॉलोनी के सामने से घर जा रहा था, तभी उसे ओमप्रकाश उर्फ टिंकु पंजाबी व उसके साथी मिले तथा पुरानी रंजिश में सुरेंद्र के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद टिंकु पंजाबी व उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था मे सुरेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू किया तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाला और जगह-जगह दबिश दिया। भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस ने टीमों का गठन कर भिवाड़ी के अलावा राजस्थान के बहरोड़, कोटपूतली, पनियाला, अजमेर व जयपुर, हरियाणा के रेवाड़ी, बावल, गुरुग्राम, पानीपत, कुरुक्षेत्र, दिल्ली के महिपालपुर, चंडीगढ़, पंजाब के पटियाला, यूपी के मथुरा, वाराणसी व बिहार सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी लगातार लोकेशन बदलता रहा। आरोपी रुपए खत्म होने पर पुनः पैसे लेने व छिपने के लिए चंडीगढ़ आया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

हिस्ट्रीशीटर अवतार सिंह के गुर्गे थे मृतक व आरोपी

एसएचओ सचिन शर्मा ने बताया कि मृतक के खिलाफ चार व आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज है। दोनों एक दूसरे से बड़ा व पर प्रभावशाली बनने की होड़ में थे। दोनों एक-दूसरे के साथ उठते बैठते थे तथा नशा करने में आदी थे लेकिन दोनों में परस्पर द्वैष था। दोनों हिस्ट्रीशीटर अवतार सिंह के गुर्गे थे और उसके ज़्यादा खास बनने की होड़ में लगे रहते थे, क्योंकि टिंकु पंजाबी अवतार सिंह म ज़्यादा करीबी था। घटना से दो-तीन दिन पहले नशे की हालत में हुई लड़ाई व गाली गलौज के कारण टिंकु पंजाबी व अवतार सिंह ने सुरेंद्र को सबक सिखाने की साजिश रची और उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया। टिंकु घटना के बाद अवतार के घर पर चाकू छिपाकर जल्दबाज़ी में खून लगे कपड़े पहनकर भाग गया तथा बाद में नए कपड़े खरीदे औऱ गांधी कुटीर स्थित अपनी मां शीला देवी के मकान पर कपड़े बदलकर फरार होकर बावल गया। इसके बाद चंडीगढ़ व यूपी के स्थानों पर छिपता रहा लेकिन पुलिस की लगातार दबिश की वजह से जगह बदलता रहा और रुपए खत्म होने पर चंडीगढ़ आया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

 

के

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement