मुख्यमंत्री ने इंदौर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय समेत प्रदेश के 30 स्कूलों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया क्रमोन्नत, 390 नवीन पदों का होगा सृजन

NCRkhabar@Jaipur. राजस्थान की अशोक गहलोत  सरकार (Rajasthan Govt.) प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था ( Education System) के सुदृढ़ीकरण एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इन विद्यालयों हेतु 390 विभिन्न पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है।

प्रत्येक क्रमोन्नत विद्यालय के संचालन के लिए 13-13 पदों का सृजन किया गया है। इन पदों में प्रधानाचार्य, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 1-1, अध्यापक लेवल-2 एवं लेवल-1 के 2-2 एवं वरिष्ठ अध्यापक के 6 पदों का सृजन शामिल है। गहलोत की इस मंजूरी से विद्यार्थियों को प्राथमिक शिक्षा के बाद उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा घर के नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगी।

ये विद्यालय हुए क्रमोन्नत

– खैरथल-तिजारा जिले के तिजारा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दौर
– अलवर जिले के रैणी का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालीबास राजपुर छोटा
– बारां जिले का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गजनपुरा
– चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार व बराड़ा देवदा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय
– दौसा जिले के बसवा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाडला व नांगल राजावतान का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देहलावास
– धौलपुर जिले के सैंपऊ के सेमरा, देवदास का पुरा व आरी का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय
– जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भू की ढाणी बैया व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेर फकीर की ढाणी
– करौली जिले के सपोटरा तहसील का दूंदीपुरा व बढ़ सलेमपुर एवं हिंडौन के बामनपुरा जगर, रीझवास तथा निसुरियां का पुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय।
– नागौर जिले के रियांबड़ी का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंवरियाट
– डीडवाना-कुचामन जिले के डीडवाना का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठाकरियास
– पाली जिले के सोजत का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पचुंदा कला
– राजसमंद जिले के भीम का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केसागुढ़ा व देवगढ़ का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलालों की आंती
– श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजनसर
– सीकर जिले के धोद का शहीद हरदेवाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुरा खूड़
– सिरोही जिले के रेवदर का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासदा
– टोंक जिले के मालपुरा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा
– अनूपगढ़ जिले के घडसाना का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एसटीवाई
– बूंदी जिले के नैंनवा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुरा व हिण्डोली का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरखंडी
– हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुधाना

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार