भिवाड़ी में सड़कों पर उड़ती धूल व धुएं से सांसों पर संकट, औद्योगिक क्षेत्र में खुले स्थान पर जलता रहा कचरा

Advertisement

NCRkhabar@Bhiwadi.भिवाड़ी में सड़कों पर उड़ती धूल व जलता हुआ कचरा सांसों के मुसीबत पैदा कर रहा है। भिवाड़ी में गत रविवार से ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (GRAP) लागू होने के बावजूद सरकारी विभाग प्रदूषण रोकने की महज खानापूर्ति कर रहे हैं। शनिवार से सोमवार तक अवकाश होने के कारण प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। सोमवार को भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) व आवासीय इलाकों (Residential Area) में जायजा लेने पर कई स्थानों पर खुले स्थान पर निर्माण सामग्री रखी हुई है तथा कचरा जलाया जा रहा है। गत रविवार को भिवाड़ी में हवा जा स्तर खराब रहा तथा एयर क़्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर रहा लेकिन सोमवार को ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट आई और प्रदूषण मध्यम नीचे गिरकर 189 पर आ गया। भिवाड़ी, चौपानकी, सारेखुर्द व पथरेड़ी सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्र व बाबा मोहनराम मंदिर के पास खाली जगह पर में फैक्ट्रियो का कचरा दिखाई दिया। चौपानकी में मुख्य मार्ग पर स्थित एक फैक्ट्री के सामने कचरा जलने से उठता धुंआ दूर से दिखाई दे रहा था। वहीं कई इलाकों की सड़कों पर खुले में ही निर्माण सामग्री को लाया जा रहा है। यहां निर्माण स्थलों पर आने वाले डंफर भी बिना तिरपाल के सामग्री को लाद कर ला रहे थे।

Advertisement

कागजों में सिमट कर रह गए वायु प्रदूषण रोकने के दावे

भिवाड़ी में  ग्रेप की पालना करवाने व वायु प्रदूषण रोकने के राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल (आरएसपीसीबी) ने सभी सरकारी विभागों को पत्र लिखकर कार्य योजना पर अमल लाने को कहा था लेकिन प्रदूषण की रोकथाम के दावे कागजों में सिमट कर रह गए हैं। सड़क पर ही निर्माण सामग्री का ढेर पड़ा होने से तेज हवाएं चलने से धूल का गुबार उठ जाता है। वहीं वाहनों के गुजरते ही यहां धूल ही धूल फैल जाती है। निर्माणाधीन स्थलों के बाहर भी पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। इससे दोपहिया वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को धूल के बीच से ही गुजरना पड़ रहा है। यहां की स्थिति यह है कि लोग धूल के बीच से ही गुजरने को मजबूर हैं। वायु प्रदूषण के कारण सांस की परेशानी से पीड़ित लोगों को कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा कई लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है।
चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र व कालीखोली मंदिर से ख़िदरपुर की तरफ जाने मार्ग के पास खाली भूखण्ड में डाला औद्योगिक कचरा।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement