जाटव समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष बने चिरंजी लाल

Advertisement

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी जाटव समाज (Jatav Samaj Bhiwadi) की मीटिंग  हरचंदपुर गांव के सामुदायिक भवन ( Community Bhawan) में आयोजित की गई। मीटिंग में  जाटव समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया। मीटिंग में भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र में सभी गांवों से युवाओं व बुजुर्गों ने चिरंजीलाल जाटव मिलकपुर (Chiranji Lal Jatav) को सर्व सम्मति से जाटव समाज भिवाड़ी का अध्यक्ष मनोनीत किया। मीटिंग में अमृत पार्षद भिवाड़ी , निरंजन मास्टर, करना, पूर्व पार्षद परसुराम, दीन दयाल ऐडवोकेट नरेश हरचंदपुर, योगेश, नीरज रामपाल रामपुरा, राजबीर, राजू बिलाहेड़ी, सरजीत मिलकपुर, प्रदीप, हेमकरन, आनंद, रमेश , सूरज साथलका सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। अध्यक्ष बनने के चिरंजीलाल ने सर्व समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव समाज सेवा के प्रति समर्पित रहा है आगे भी वे सर्व समाज के युवाओ व बुजुर्गो को साथ लेकर सामाजिक एकता व सामाजिक में फैली कुरूतियो को दूर करने का प्रयास करते रहेंगे।

Advertisement

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement