भिवाड़ी में ज़हरीली हवा से नहीं मिली राहत, खुले स्थान पर कबाड़ जलाकर फैला रहे प्रदूषण

Advertisement

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी में जहरीली से लोगों को राहत नहीं मिल रही है और  हवा स्तर खराब होता जा रहा है। औद्योगिक नगरी (Industrial City Bhiwadi) में जगह-जगह बैठे कबाड़ी अवकाश के दौरान कबाड़ जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल (RSPCB), रीको, बीडा, नगर परिषद व परिवहन विभाग मिलकर प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रहे हैं। दशहरा के दिन अवकाश होने के कारण कई स्थानों पर खुले में कचरा जलता हुआ दिखाई दिया। रामपुर मुंडाना डंपिंग यार्ड (Rampur Mundana Dumping Yard) के निकट खाली प्लॉट में कबाड़ जल रहा था, जिससे उठता हुआ धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा था। इससे आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया था। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां खाली प्लॉटों पर कबाड़ियों ने कब्जा कर रखा है और शाम होते ही आग जलाकर प्रदूषण फैलाने लगते हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। दशहरा का अवकाश होने के कारण मंगलवार को उद्योगों में अवकाश था लेकिन इसके बावजूद वायु गुणवत्ता सुचकांक सुबह नौ बजे 278 पर पहुंच गया था लेकिन शाम चार बजे घटकर 269 पर आ गया। भिवाड़ी में पिछले तीन दिन से हवा का स्तर खराब है तथा औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर दमकल वाहन से छिड़काव किया जा रहा है लेकिन लोगों के खुले में कचरा जलाने व सड़कों की सफाई नहीं होने के कारण दिनभर हवा के साथ रेत के कण उड़ रहे हैं, जिससे बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाना पड़ रहा है।

Advertisement

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement