अनु बिल्डिंग मटीरियल के संचालक साहुन खां को मिला अंबुजा सीमेंट के अलवर जिले के सर्वश्रेष्ठ डीलर का अवार्ड

 

NCRkhabar@Bhiwadi. अंबुजा सीमेंट की ओर से अनु बिल्डिंग मटीरियल (Anu Building Material) को सर्वश्रेष्ठ डीलर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अलवर के एक होटल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट के अधिकारी दीपक चावला ने अनु बिल्डिंग मटीरियल ग्वालदा मोड़ के संचालक साहुन खां को अलवर जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अलवर जिले के बड़ी संख्या में अंबुजा सीमेंट के डीलर उपस्थित थे म उधर साहुन खां ऊ अंबुजा सीमेंट की ओर से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

अलवर में आयोजित कार्यक्रम में अनु बिल्डिंग मटीरियल के संचालक साहुन खां को सम्मानित करते अंबुजा सीमेंट के अधिकारी दीपक गुप्ता।

 

Leave a Comment

Advertisement
WhatsApp us
08:50