अलवर को स्वच्छ व हरा बनाने का संकल्प: केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने पार्क में किया पौधारोपण, नागरिकों से किया संवाद

SHARE:

ncrkhabar@Bhiwadi. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री व अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रविवार को हसन खां मेवात नगर के सेंट्रल पार्क में प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान नागरिकों से संवाद किया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने का आह्वान किया। मंत्री यादव ने कहा कि अरावली की सुरम्य पहाड़ियों से घिरा अलवर शहर बाबा भर्तृहरि की तपोस्थली है और इस पवित्र भूमि को स्वच्छ और हराभरा बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने बताया कि सांसद होने के नाते अलवर को देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों में शामिल करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में अलवर ने 366वें स्थान से उछाल मारकर 54वां स्थान प्राप्त किया है और स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है, जो अलवर वासियों की जागरूकता का परिणाम है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने घरों के बाहर कचरा पात्र अवश्य रखें, घर से ही कचरे का पृथक्करण करें और नगर निगम के ऑटो टिपर में ही कचरा डालें, ताकि शहर साफ-सुथरा बना रहे। वन मंत्री यादव ने बताया कि सरिस्का अभयारण्य में अब बाघों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है, जो गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास और पर्यटन को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य हो रहा है। बाबा भर्तृहरि धाम का सौंदर्यीकरण, नई सेंचुरी का विकास, डेयरी प्लांट की स्थापना और पर्यटन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि 8 फरवरी को अलवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाइगर मैराथन आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश से प्रतिभागी शामिल होंगे। इससे न केवल अलवर का पर्यटन बढ़ेगा बल्कि शहर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 120 करोड़ की लागत से अलवर में नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, जो शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी मंत्री से शहर की स्वच्छता, पेयजल, पार्कों के रखरखाव और यातायात से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की, जिनके समाधान के लिए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 8 6 3
Users Today : 50
Total Users : 92863
Views Today : 78
Views This Year : 54376
Total views : 164318
Read More