भिवाड़ी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भिवाड़ी की ओर से दीवाली मिलन व “आभार 2025” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉक्टरों के माता-पिता को सम्मानित कर उनके योगदान को नमन किया गया। दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और डिजिटल डायरेक्टरी लॉन्च जैसे आकर्षक कार्यक्रमों के साथ यह समारोह यादगार बन गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डॉ. अजय गोयल ने की। उन्होंने बताया कि “आभार” का उद्देश्य उन माता-पिता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है, जिन्होंने समाजसेवा के इस पवित्र पेशे के लिए अपने बच्चों को प्रेरित किया। सचिव डॉ. मुदित ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिससे पूरा माहौल सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, वहीं डॉक्टरों ने मंच पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष चौहान ने इस अवसर पर “आईएमए डिजिटल डायरेक्टरी ऑफ मेंबर्स” लॉन्च की, जिससे सभी चिकित्सकों की जानकारी अब डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ व युवा डॉक्टरों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने एकता, सम्मान और उत्सव का संदेश दिया।
IMA Bhiwadi, Diwali Milan 2025, Aabhar 2025, Indian Medical Association, Doctors Event, Bhiwadi News, Medical Association Rajasthan, IMA Digital Directory, Bhiwadi Doctors, Festival Celebration
Users Today : 36
Total Users : 92849
Views Today : 58
Views This Year : 54356
Total views : 164298


