“ग्रैंड दीवाली मेला 2025” में झूम उठा आशियाना टाउन: संगीत, नृत्य और परंपरा से सजी रोशनी की शाम

SHARE:

 

ncrkhabar@Bhiwadi. आशियाना मेंटेनेंस सर्विसेज की ओर से “ग्रैंड दीवाली मेला 2025” का आयोजन आशियाना टाउन, भिवाड़ी में बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ किया गया। दीपों की जगमगाहट और रंग-बिरंगी सजावट से सजी इस शाम में नृत्य, संगीत और पारंपरिक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुआ, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक और आनंदमय बना दिया।इस अवसर पर आयोजित सिंगिंग और डांस प्रतियोगिताओं में विभिन्न सोसायटियों के निवासियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मंच पर अपने हुनर से दर्शकों का मन मोह लिया। विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान पत्र प्रदान किए गए, जिससे उत्साह का माहौल और बढ़ गया। राजस्थानी लोक नृत्य दल की रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया, वहीं बच्चों के लिए लगाए गए झूले, बाउंसी गेम्स, मास्कॉट्स और जुगलर्स शो आकर्षण का केंद्र बने रहे। फूड स्टॉल्स पर स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू और सजावटी दीयों व हस्तशिल्प उत्पादों ने मेले का उत्सवमय वातावरण और भी जीवंत बना दिया। इस अवसर पर आशियाना मेंटेनेंस सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट सुशील जोशी, स्टेशन हेड कर्नल नवीन सूरी, इवेंट मैनेजर कुसुम धायल शूरा सहित सभी प्रोजेक्ट्स के मेंटेनेंस हेड और स्टाफ मौजूद रहे। इवेंट मैनेजर कुसुम धायल शूरा ने कहा कि, “आशियाना हमेशा अपने रेज़िडेंट्स को बेहतर सुविधाएँ और एक जुड़ा हुआ समुदाय देने का प्रयास करता है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और रेज़िडेंट्स को एक-दूसरे से जोड़ते हैं।” आशियाना टीम के उत्कृष्ट समन्वय और प्रयासों से यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार रहा। दीवाली मेले की यह जगमगाती शाम संगीत, नृत्य, रोशनी और उल्लास के साथ सभी निवासियों के दिलों में एक सुंदर स्मृति बनकर बस गई।

 

आशियाना मेंटेनेंस सर्विसेज की ओर से आयोजित “ग्रैंड दीवाली मेला” में रंगारंग प्रस्तुतियाँ देते कलाकार और झूमते हुए निवासी।

 

 

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 8 5 7
Users Today : 44
Total Users : 92857
Views Today : 71
Views This Year : 54369
Total views : 164311
Read More