सेवा भारती और नाहटा फाउंडेशन ने दीवाली मिलन में किया गुरुओं का सम्मान, शिक्षा सेवा को बताया समाज की सच्ची रोशनी

SHARE:

ncrkhabar@bhiwadi. शिक्षा की ज्योति से समाज को आलोकित करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से सेवा भारती एवं नाहटा फाउंडेशन ने आदिनिव इंटरनेशनल में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो मलिन बस्तियों के बच्चों को निःस्वार्थ भाव से शिक्षित कर रहे हैं। रविवार को आयोजित इस विशेष समारोह में शिक्षकों को सम्मान-पत्र और दिवाली उपहार प्रदान किए गए। नाहटा फाउंडेशन की ओर से रीतिभा नाहटा, सुरेंद्र रावत, सौम्या श्री और सोमयो रंजन ने मंच साझा करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक समाज के वास्तविक दीपक हैं जो शिक्षा के माध्यम से अंधकार मिटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शिक्षा सबसे सशक्त माध्यम है और इन शिक्षकों का समर्पण नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्य अतिथि पार्षद अमित नाहटा जैन ने कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, बल्कि समाज की दिशा तय करते हैं। जो लोग बिना स्वार्थ के दूसरों के बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं, वे सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं।” कार्यक्रम में सेवा भारती की ओर से विनोद साहू, राधे श्याम, रघुवीर सरपंच सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों ने समाजसेवा और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए यह संकल्प लिया कि वे शिक्षा की रोशनी हर उस बच्चे तक पहुँचाएंगे जो अभी भी वंचित है। दीवाली मिलन का यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि शिक्षा और सेवा की उस भावना का उत्सव बना जिसने उपस्थित हर व्यक्ति के हृदय को आलोकित कर दिया।

 

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 8 6 2
Users Today : 49
Total Users : 92862
Views Today : 77
Views This Year : 54375
Total views : 164317
Read More