
Crime@ncrkhabar.com-Bhiwadi.भिवाड़ी थाना पुलिस ने आशियाना टाउन सोसायटी निवासी महिला की चैन तोड़ने की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों और चोरी की गई चैन खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो चैन लूटने वाले बदमाश और एक सुनार शामिल हैं, जिसने चोरी की गई चैन को खरीदा था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और सोने की चैन का हिस्सा बरामद किया है।
भिवाड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि आशियाना टाउन सोसायटी निवासी नेहा अरोड़ा पत्नी अतीन अरोड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अक्टूबर की दोपहर करीब दो बजे जब वह अपने बच्चे को स्कूल से लेकर पैदल घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में एक युवक ने पीछे से झपट्टा मारकर उनकी सोने की चैन तोड़ ली। नेहा अरोड़ा ने साहस दिखाते हुए चैन का आधा हिस्सा बचा लिया, लेकिन आरोपी आधी चैन लेकर भाग निकला। उसके साथी ने पास ही खड़ी मोटरसाइकिल पर उसे बैठाया और दोनों फरार हो गए। इस दौरान छीना-झपटी में महिला के गले पर चोट के निशान भी आ गए।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। साथ ही सायबर सेल भिवाड़ी की मदद से तकनीकी जांच की गई। जांच के आधार पर पुलिस ने मिलकपुर निवासी श्याम सिंह और दीपक को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी की गई चैन को सुनार प्रिंस, निवासी जेवीवीएनएल कॉलोनी रिको चौक भिवाड़ी (हाल मुकाम घनश्याम मार्केट भिवाड़ी) को बेच दिया था।।इसके बाद पुलिस ने प्रिंस को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से सोने की चैन का टुकड़ा तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की।।थाना प्रभारी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपी नशे के आदी और आदतन अपराधी हैं। वे अपने नशे और शौक की पूर्ति के लिए चोरी, नकबजनी और अवैध शराब की तस्करी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। इनके खिलाफ भिवाड़ी और भिवाड़ी फेज थर्ड थानों में पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं और दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों में भी शामिल हैं या नहीं।



Users Today : 49
Total Users : 92862
Views Today : 77
Views This Year : 54375
Total views : 164317


