
Education@ncrkhabar.com-Bhiwadi. संत जेवियर्स स्कूल, भिवाड़ी में तीन दिवसीय जेवियर्स मिलन-6 महोत्सव का भव्य समापन रविवार को हुआ। इस महोत्सव में विद्यार्थियों ने अपनी कला, संगीत, नृत्य और साहित्यिक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली प्रोविन्स के आठों विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्होंने मिलनसारिता और सांस्कृतिक उत्साह का जश्न मनाया।
समारोह की शुरुआत विद्यालयी संगीत वर्ग के प्रार्थना गीत से हुई। प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। दिल्ली प्रोविन्स के आठों विद्यालयों — जयपुर, दिल्ली, बहरोड़, महुआ, शाहबाद दौलतपुर, नेवटा, रुपनगर (पंजाब) और भिवाड़ी — के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को जीवंत बनाया। विशेष रूप से रुपनगर (पंजाब) के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर ग्लेन मैनेज़, मैनेजर, शाहबाद दौलतपुर ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कला प्रदर्शन की सराहना की। वहीं, संत जेवियर स्कूल, राजनिवास मार्ग, दिल्ली की शिक्षिका बिंसी और नेवटा, जयपुर के छात्र प्रशस्त शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। विशिष्ट अतिथि फादर थॉमस कुरियाकोस ने विद्यार्थियों को जीवन में मिलनसार बनने और दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित रहने का संदेश दिया। तीन दिन तक चली प्रतियोगिताओं में आठों दलों ने शानदार प्रदर्शन किया। अरुपे दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पीटर फैबर दल को द्वितीय और फ्रांसिस बॉर्जिओ दल को तृतीय स्थान से नवाजा गया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रत्येक स्कूल से आए शिक्षक और विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। भिवाड़ी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने समापन समारोह में चार चाँद लगा दिए। उप प्रधानाचार्या सिस्टर शाइनी ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।






Users Today : 38
Total Users : 92851
Views Today : 60
Views This Year : 54358
Total views : 164300


