

Crime@ncrkhabar.com-Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस ने तकनीक और समन्वय का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए 45 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिए। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइलों में चार आईफोन, एक सैमसंग अल्ट्रा, वीवो, वनप्लस, मोटोरोला और अन्य कंपनियों के हैंडसेट शामिल हैं।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के निर्देश पर थाना इलाकों में गुम हुए मोबाइल फोन की सतत निगरानी रखी जा रही थी। औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया। इसी क्रम में थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अक्टूबर माह के दौरान गुमशुदा मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया। टीम ने सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और डाटा का गहन विश्लेषण किया। मोबाइल जिन राज्यों में सक्रिय पाए गए, उनके लिए संबंधित पुलिस थानों से संपर्क कर बरामदगी की प्रक्रिया पूरी की गई। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से मोबाइल फोन बरामद किए गए। रविवार को भिवाड़ी थाने में आयोजित एक कार्यक्रम में एएसपी अतुल साहू, डीएसपी कैलाश चौधरी और एसएचओ देवेंद्र प्रसाद ने मालिकों को उनके मोबाइल फोन लौटाए। अपने खोए फोन वापस पाकर मालिकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
पुलिस की जनता से अपील:
भिवाड़ी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि पुराने मोबाइल खरीदते समय उसके बिल की जांच अवश्य करें और उसे सुरक्षित रखें। मोबाइल विक्रेताओं और रिटेल दुकानदारों को भी चेताया गया है कि ग्राहक से पुराना मोबाइल लेते समय बिल लेना अनिवार्य है। बिना बिल के मोबाइल की खरीद-फरोख्त पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Users Today : 37
Total Users : 92850
Views Today : 59
Views This Year : 54357
Total views : 164299


