राजपूत समाज का शस्त्र पूजन एवं दशहरा परिवार मिलन समारोह 24 को

Advertisement

NCRkhabar@Dharuheda. राजपूत सभा धारुहेड़ा की ओर से 24 अक्टूबर को श्रीधाम वृंदावन के स्वामी बालकदास महाराज के सानिध्य में शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह 24 अक्टूबर को महाराणा प्रताप पार्क सेक्टर 6 धारुहेड़ा में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर राजपूत समाज ( Rajput Samaj) की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पृथला विधायक व हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत, सोहना विधायक संजय सिंह उजीना, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, नगर पालिका धारुहेड़ा चेयरमैन कंवर सिंह, नगर परिषद भिंडिसी सभापति शीशराम तंवर, करनाल जिला प्रमुख सोहनसिंह राणा, पूर्व जिला प्रमुख गुरुग्राम कल्याण सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रेवाड़ी प्रीतम सिंह चौहान, उद्योगपति रवि चौहान, बीएमए के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, CMT Group के चेयरमैन सुशील राजपूत (Sushil Rajput), सोनिया फोर्जिंग के एमडी किशनलाल ठाकुर, राजपूत प्रतिनिधि सभा हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश चौहान राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष तिलकराज चौहान, राजपूत सभा रेवाड़ी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय संघर्ष समिति (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय सिंह राजावत करेंगे। वहीं सुशील चौहान, डॉ विजय सिंह चौहान, श्यामसिंह चौहान, विजेंद्र सिंह चौहान, विनोद पाली, संजय सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह चौहान, नीतू सिंह राठौर व प्रीति चौहान विशिष्ट अतिथि होंगी। कार्यक्रम संयोजक चरण सिंह छोंकर, कप्तान सिंह परमार, जितेंद्र सिंह नेगी, शैलेंद्र सिंह चंदेल, बैकुंठ सिंह परमार, प्रमेन्द्र सिंह सिसोदिया, महेंद्र सिंह राठौड़, गंगा सिंह व उपेन्द्र सिंह जादौन होंगे।

Advertisement

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement